Work From home for housewife : आज के इस दौर में हर औरत चाहती है कि वो घर बैठकर ही एक अच्छे बिज़नेस की शुरुआत कर सके जिससे कि महीने के 40 से 50 हजार तक कमा सके, तो आज मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताऊंगा जो आप आसानी से कर सकती है, और इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं होगा। कुछ बिज़नेस तो ऐसे होंगे जिन्हे आप मोबाईल से ही कर सकती है और इसमें ज्यादा एजुकेशन की भी जरुरत नहीं है। इसमें सिर्फ आपको 2 से 3 घंटे काम करना है। तो चलिए जानते है 5 आसान से बिज़नेस के बारे में।
Meesho reselling business
Meesho reselling business : Meesho एक प्रोडक्ट सेल्लिंग app है यह भारत का प्रचलित प्लेटफार्म है जहाँ से लाखो में प्रोडक्ट खरीदते है और मीशो ने हालहि में एक reselling प्रोग्राम की शुरुआत की है जिससे हजारो लोग घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमा रहे है, तो यदि आप भी पैसा कमाना चाहती है तो आपको सबसे पहले मीशो app डाउनलोड करना है और आपको एक अच्छा सा प्रोडक्ट चुनना है और फिर आप उसे अपने फॅमिली रिश्तेदार और दोस्तों को शेयर कर सकते है जब आप शेयर करेंगे तो उसमे आप अपनी मर्जी के अनुसार मार्जिन जोड़ सकते है वही मार्जिन आपका कमीशन होगा।
Youtube Channel
आज के इस दौर में ऐसी बहुत सी ग्रहणी है जो यूट्यूब पर अपने चैनल बनाकर लाखो से करोडो कमा रही है क्युकी आजकल लोग सबसे ज्यादा लोगो की निजी जिंदगी की बारे उत्सुक रहते है इसलिए आप भी घरेलु वीडियो बनाकर यूट्यूब के जरिये रुपये कमा सकती है।
Tiffin Service
टिफ़िन सर्विस एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है जिससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती है, ऐसे बहुत से लोग है जो जॉब पर जाते है और उन्हें खाना बनाने का समय नहीं मिलता इसलिए आप अपने ही लोकल एरिया में टिफिन सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकती है।
जाने की कैसे कमाए गेम खेलकर पैसे
Home based salon
यदि आपके पास खाली समय रहता है तो आप यूट्यूब के जरिये सैलून की कला को सीख सकती है और घर पर ही अपना छोटा सा सैलून का बिज़नेस शुरू कर सकती है इससे आप दिन में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती है।
Sell handmade products
ऐसे बहुत से लोग है जो हाथो से बनाकर प्रोडक्ट्स को बेचती है और उन्होंने एक बेहतरीन बिज़नेस सेट किया है, यदि आप भी चाहे तो यह बहुत आसान है सबसे पहले आपको यूट्यूब पर होम waste क्राफ्ट खोजना है जब आप ऐसा करेंगी तो आपको अनगिनत क्राफ्ट के वीडियो मिल जायेंगे, उसके बाद आप उसे आसानी से etsy platform पर sell कर सकती है।