5 सच्ची कहानियो पर बनी वेबस्टोरी जो आपको हैरान कर देगी Real Stories Web Series

Real Stories Web series: क्या आप जानते है कि ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने अपने जीवन में ऐसे – ऐसे कारनामे किये है जो हमे जीवन को जीने में उत्साहित करती है तथा उन लोगो के जोश और जज्बे को देखकर हम भी आगे बढ़ने की कोशिश करते है, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि हम उन लोगो के बारे में जाने की कैसे उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया तथा किस तरह अपनी मुश्किलों से सामना किया, इसलिए ऐसे ही लोगो के ऊपर बनी फिल्मो के बारे में मैं आपको बताऊंगा।

Real story based movies bollywood

Real Stories Web Series; वेबस्टोरीज जो कि सच्ची कहानियो पर आधारित है, यहाँ 10 बॉलीवुड स्टोरीज है जो कि सच्ची कहानियो पर आधारित है –

  • Dangal Movie (2016 ) – दंगल मूवी जो की 2016 में आयी इस मूवी में आमिरखान ने किरदार निभाया है यह मूवी महावीर सिंह फोगाट पर आधारित है जो कि एक रेसलर थे उन्होंने अपनी दो बेटियों को गीता और बबिता फोगाट को कठिन ट्रेनिंग दी, जिस वजह से वो दुनिया की श्रेस्ट रेसलर बन सकी यह मूवी दिल को छू जाने वाली है।
  • Chupaak (2020) – छुपाक मूवी जो कि 2020 में आयी थी यह मूवी लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है लक्ष्मी अग्रवाल वो सख्श है जिनके चेहरे पर एसिड से हमला हुआ था यह मंजर उनके लिए बहुत ही दर्दनाक था इस मूवी में आप देखंगे की किस तरह उन्होंने इन्साफ की गुहार लगायी और अपने ख़राब चेहरे को देखते हुए किस तरह जिंदगी में जीत हासिल की। इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने किरदार निभाया है।
  • super 30 (2019) – सुपर 30 मूवी जो कि 2019 में आयी थी यह मूवी पटना में रहने वाले mathematician आनंद कुमार पर बनी है जिन्होंने अपने स्टूडेंट्स को विलेज में ही पढ़ाकर IIT entrance एग्जाम की तैयारी कराई, इस मूवी में आप उनके संघर्ष और दिमाग को हिला देने वाली योजनाओ के बारे में जानेंगे, यह मूवी स्टूडेंट्स की जिंदगी को प्रेरित करती है।
  • Neerja (2016) – यह मूवी एक फ्लाइट अटेंडेट नीरजा भनोट पर बनी है जिन्होंने अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर हाईजैक किये गए Pan Am Flight 73 in 1986 के पैसेंजर्स को बचाया इस मूवी में आप नीरजा की समझदारी तथा सूझबूझ को देखेंगे की कैसे उन्होंने पैसेंजर्स की जान को अकेले ही बचाया।
  • MS Dhoni: The Untold Story (2016) – महेंद्र सिंह धोनी जो भारत के जाने माने क्रिकेट खिलाडी है इनके ऊपर बनी यह मूवी आपको अत्यंत ही उत्साहित करेगी, इस मूवी में आप उनकी मेहनत तथा बलिदान के बारे में जानेंगे, मूवी में शुशांत सिंह राजपूत ने किरदार निभाया था।

इसे भी पढ़े – दुनिया के अध्भुत तथ्य

निष्कर्ष

यह फिल्मे भारत का नाम रोशन करने वालो के ऊपर बनी है जो हमे हमारे जीवन की ऊचाईयों पर पहुंचने के लिए प्रेरणा देती है यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कृपया अपने दोस्तों के साथ साझा करे।

Leave a Comment

Translate »