Real Paisa Kamane Wala App कुछ ऐसे एप जिनसे आप 4 से 5 हजार कमा सकते है – easy

Real Paisa kamane wala app : आजकल के इस ऑनलाइन ज़माने में लोग चाहते है की वो घर बैठे ही पैसे कमा सके और अपने छोटी – मोटी जरूरतों को पूरी कर सके, वैसे तो ऐसी बहुत से app है जिनसे आप पैसा कमा सकते है लेकिन उनमे कोई न कोई पालिसी है जिससे पैसा कमाना आसान नहीं होता है तो आज मैं आपको 5 ऐसे apps और वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिनसे आप आसानी से पैसा कमा सकते है।

शायद आपके दिमाग में ये सवाल जरूर होगा कि क्या कोई ऐसा रास्ता है जिससे आप आसानी से online paisa कमा सके पर मैं आपको बता दू की पूरी खोज के बाद हमने कुछ ऐसे बेहतरीन apps के बारे में खोज कि है जिससे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

Real Paisa Kamane Wala App

तो दोस्तों जैसे – जैसे ये इंटरनेट का युग आगे – आगे बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोगो ने online paisa कमाने का जरिया ढून्ढ लिया है और वो बिना किसी एजुकेशन के स्वयं ही प्रयास करके 50,000 से 100000 तक कमा रहे है इसलिए आप भी आसानी से घर बैठकर अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

इसलिए हमने कुछ ऐसे app आपके साथ साझा किये है जिनसे आप online paisa कमा सकते है जिनके इस्तेमाल से आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठकर पैसे कमा सकते है। अगर आप इन ऐप के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो निचे बताये गए मोबाइल app को डाउनलोड कर सकते है।

Google Opinion Rewards

आपने शायद कई बार सर्वे कंपनियों के बारे में सुना होगा या आपने कुछ सर्वे किये भी होंगे जिसमे आपसे कुछ आसान से सवाल पूछे जाते है और उनका आपको जवाब देना होता लेकिन क्या आपको किसी सर्वे में पैसा मिला है यदि नहीं तो google opinion rewards एक सर्वे ऐप है जिसमे आप छोटे – छोटे सर्वे को पूरा करके गूगल प्ले क्रेडिट या नगद प्राप्त कर सकते है, यह app इस्तेमाल करना आसान है और इसमें 1 या 2 मिनट के सर्वे होते है।

Amazon Mechanical Turk

Amazon mechanical turk एक प्रसिद्व प्लेटफार्म है जिसमे आप छोटे – छोटे कार्यो को करके online paisa कमा सकते है इसमें आप सर्वे को पूरा करके भी पैसा कमा सकते है इस प्लेटफार्म में आप अपनी रूचि के अनुसार कार्य को चुनकर पैसा कमा सकते है तथा इसमें प्रत्येक कार्य के लिए एक निश्चित राशि नियुक्त की गयी है।

Swagbucks

Swagbucks यह एक प्रसिद्ध और आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म है इसमें आपको छोटे – छोटे सर्वे को पूरा करना होगा तथा आपको वीडियो देखना और गेम खेलना होगा जिसके बाद आपको अंक दिए जायेंगे जिन अंक को आप रिवार्ड्स या नगद में परिवर्तित कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

Roposo

Roposo एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे आप वीडियो कंटेंट बनाकर हजारो कमा सकते है यदि आपको वीडियो बनाना पसंद है तो आप रोपोसो का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको अपने अच्छे कंटेंट के जरिये फैन फॉलोविंग बढ़ानी है और आपके दमदार कंटेंट के आधार पर आपको पैसा भी मिलेगा।

Phonepe

Phonepe इस ऐप के बारे में हर कोई जनता है और इस्तेमाल भी करता है लेकिन ऐसे बहुत कम लोग है जो इससे कमाई करने के बारे में जानते है, यह ऐप्प ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बनाया गया है तथा इस ऐप्प की खासियत यह है कि इस app को जब आप अपने दोस्तों के साथ साझा करते है तो आपको अच्छे रिवॉर्ड और ऑनलाइन नगदी प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़े – 5 बेहतरीन पैसे कमाने वाले गेम्स

इसे भी पढ़े – मोबाइल app से पैसे कमाए

निष्कर्ष

यह apps आपको online paisa कमाने का मौका देते है इसलिए आप अपनी इच्छानुसार app को चुन सकते है और online paisa कमा सकते है ध्यान रहे कि हर app में कुछ नियम व शर्ते लागु है इसलिए ध्यान से पढ़े और तब इस्तेमाल करे।

2 thoughts on “Real Paisa Kamane Wala App कुछ ऐसे एप जिनसे आप 4 से 5 हजार कमा सकते है – easy”

Leave a Comment

Translate »