Paise kaise kamaye Mobile se : आज के इस डिजिटल दौर में हर एक व्यक्ति के पास मोबाईल है और अनलिमिटेड इंटरनेट, ऐसे में हम यही चाहते है की हमारा बचा इंरनेट हम अपने किसी काम ला सके और खली वक़्त में कुछ पैसे कमा सके जिससे की हम अपने छोटे मोटे खर्चे निकाल सके। और फिर हम यह खोजते है की कैसे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है या फिर वो ऐसे कौन से एप्प है जिनकी मदत से पैसा कमाया जा सकता है। तो चलिए बिना कुछ देरी किये आपको 10 ऐसे एप्प के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आप पैसा कमा सके।
10 Online Paisa Kamane Wala Apps – Paise kaise kamaye Mobile se
Paise kaise kamaye Mobile se: 1. Google Opinion Rewards – गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एक सर्वे करने वाला अप्प है जिसमे आपको कुछ छोटे-छोटे सर्वे करने के लिए दिए जायेंगे जिन्हे आपको पूरा करना होगा और सर्वे पूरा करने के बाद आपको जो क्रेडिट मिलेगा उसे आप गेम्स, शॉपिंग या अन्य डिजिटल उत्पाद खरीदने में इस्तेमाल कर सकते है।
2. Swagbucks – swagbucks एक बहुत प्रचलित और ट्रस्टेड एप्प है जिसमे आपको कुछ सर्वे को रूल्स के मुताबिक करना होगा और इसमें आप वीडियो देखकर तथा शॉपिंग करके रिवॉर्ड पॉइंट्स को इकट्ठा करके आप गिफ्ट कार्ड या paypal cash में परिवर्तित करके निकाल सकते है.
3. Roz Dhan – Rozdhan एक इंडियन अप्प है जहा आप विभिन्न कार्यो को करके तथा दिए गए टास्क को पूरा करके पैसा कमा सकते है साथ ही आपको वीडियो देखना तथा गेम्स खेलने होंगे जिसके दौरान आपको जो रिवॉर्ड कॅश मिलेगा उसे आप आसानी से paytm से निकाल सकते है।
5. TaskBucks – Taskbucks एक भारतीय एप्प है जिसमे आप छोटे – छोटे सर्वे करने तथा एप्प्स डाउनलोड करने पर रिवार्ड्स को पैसे में बदल देता है और जब आप रिचार्ज करते है तब आपको कैशबैक भी मिलेगा।
6. Upwork – upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहा पर लोग अपनी बेहतरीन स्किल्स का इतेमाल करके लाखो कमा रहे है, यदि आपको कंटेंट राइटिंग या वीडियो एडिटंग ऐसे अन्य स्किल्स आती है तो आप upwork की मदत से लाखो कमा सकते है।
ये भी read करें – नटराज पेंसिल पैकिंग से कमाए 25 से 30,000
7. Freelancer – freelancer एक फ्रीलांसर वेबसाइट है जहाँ आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है इसमें आप content राइटिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसी अन्य सर्विसेज प्रोवाइड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
8. fiverr – fiverr यह वेबसाइट freencing के लिए देशभर में प्रचलित है इसमे आपको आसानी से सर्विस मिल सकती है और यदि आपके पास किसी भी तरह की skills नही है तो आप fiverr के affiliate प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है जिसमे आपको सिर्फ अच्छे सर्विस प्रोवाइडर्स की id को facebook या अन्य social media में shere करना है।
9. Ysense – ysense एक सर्वेक्षण वेबसाइट हैं जिसमे आपको प्रतिदिन एक टास्क दिया जाएगा और आप उस टास्क को पूरा करते है तो आपको 200 से 300 तक मिल सकते है, तथा आप ysense के referal program को shere करते है तो जो व्यक्ति आपके referal को जॉइन करेगा उसका कमाया हुआ पैसे से आपको commision मिलेगा।
10. Meesho – Meesho एक शॉपिंग app है जहाँ बहुत काम दामों में सामान मिलता है और मीशो इंडिया का सबसे प्रचलित शॉपिंग app है हालही में मीशो ने reselling प्रोग्राम निकला है जिसमे आपको बिना किसी प्रोडक्ट के मन चाहा मुनाफा मिल सकता है जब आप मीशो के किसी प्रोडक्ट को reselling करते है तो आप उसमे अपना margin डाल सकते है और आप आसानी से फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सप्प के जरिये reselling का बिज़नेस बिना एक रूपए लगाए कर सकते है।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया कमेंट जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ साझा करे।
4 thoughts on “10 मोबाईल एप्प जिससे घर बैठकर कमाए पैसे Paise kaise kamaye Mobile se”