Paisa kamane ka tarika in hindi

paisa kamane ka tarika in hindi: आज भारत मे हर एक व्यक्ति online पैसा कमाना चाहता है जब से कोरोना काल आया तब से इंडिया में ऑनलाइन पैसे कमाना एक बेहतरीन जरिया बन चुका है और ऐसे बहुत से लोग है लाखो में पैसे कमा रहे है, तो आखिर वो कौन से रास्ते है जिससे आप भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, जो आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे।

1. Affiliate marketing

Affiliate marketing आज दुनिया का सबसे बड़ा income source बन चुका है जिससे आज लाखो लोग साल में करोड़ो कमा रहे है ये एक ऐसी market है जहाँ आपको ज्यादा एडुकेशन की जरूरत नही है affiliate मार्केटिंग एक product selling business है जिसमे आपको affiliate वेबसाइट से प्रोडक्ट्स के लिंक को कस्टमर्स तक shere करना है औऱ जब costumer product को खरीदता है तो आपको उसमे से 40 से 50 परसेंट commision milega, इन प्रोडक्ट की कीमत 10 से 50000 हजार तक होती है जिसमे से आधा आपको मिलेगा।

Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर affiliate मार्केटिंग पर बने कुछ videos को देखना होगा उसके बाद आपको affiliate marketing platform पर जाकर register करना है, जैसे कि digistore, jv zoo, clickbank जैसे कई प्लेटफॉर्म है। जहा आप आसानी से register कर सकते है और affiliate marketing के जरिये लाखो कमा सकते है।

2. Contnet writing

कंटनेट राईटिंग एक ब्लॉग राइटिंग वर्क है जिमसें आपको न्यूज, हेल्थ जैसी वेबसाइट्स के लिए content लिखने होंगे, इसमे आप आसानी से ऑनलाइन income generate कर सकते है यदि आपको लिखने का शौक है तो आप freelance जैसी वेबसाइट्स में जाकर अप्लाई कर सकते है या फिर आप फेसबुक pages से services ढूंढ सकते है।

3. Photo editing

आज हर एक व्यक्ति फ़ोटो खिंचवाने का शौक रखता है और वो यही चाहता है कि उसकी फोटो सबसे अलग दिखे जिससे कि उसे लोग observe करे तो आप यूट्यूब के जरिये सिर्फ 3 घंटे में फ़ोटो एडिटिंग सीख सकते है और freelancing जैसी वेबसाईट में जाकर फ़ोटो एडिटिंग सर्विस दे सकते है या फ़िर इंस्टाग्राम पर अपनी सर्विस sell कर सकते है।

फ़ोटो एडिटिंग करने के लिए आप lightroom, snapseed और picsart का इस्तेमाल कर सकते है ये apps फ्री में available है।

4. Youtube or Blogging

यदि आपको वीडियो बनाना या लिखना पसंद है तो आप यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है जहाँ पर आप एडसेंस के जरिये लाखो कमा सकते है और अच्छे कंटेंट के जरिये दर्शको को आकर्षित कर सकते है।

ब्लॉगिंग करने के लिए आप blogger पर अपना free ब्लॉग बना सकते है और दर्शकों को आकर्षित करने वाले कंटेंट लिखकर adsense के जरिये लाखों कमा सकते है। और यदि आप वेबसाईट बनवाना चाहते है तो मुझे कांटेक्ट कर सकते है या फिर freelancer से बनवा सकते है।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक अच्छा टॉपिक चुनना पड़ेगा इसलिए आपको ये ध्यान रखना है कि लोग किस तरह के वीडियो देखना पसंद करते है।

5. Freelancing

फ्रीलांसिंग के जरिये आप आसानी से पैसे कमा सकते है फ्रीलांसिंग में आप अपनी स्किल्स के अनुसार लोगो को अपनी सर्विसेज दे सकते है जैसे कि content writing, वेबसाइट making, video editing, photo editing और graphic डिजाइनिंग आदि।

फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको fiverr, freelancer पर जाकर रजिस्टर करना होगा और आप जिस भी स्किल में माहिर है उस सर्विस को sell कर सकते है।

Conclusion

यदि आपको इस लेख से किसी भी तरह की सहायता मिली है तो कृपया कमेंट कर और लोगो तक shere kare तथा आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है तो आपको एक अच्छा mentor ढूंढना चाहिए जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का सही तरीका बताएगा। क्योंकि वो पहले से ही उस क्षेत्र में माहिर होते है और वो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का सीधा रास्ता बता सकते है।

Leave a Comment

Translate »