e-shram card benefits in hindi : ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एक योजना है जो कि मजदूरों को सरकारी फायदा तथा सरकारी योजनाओ के लाभ को पाने के लिए बनाई गयी है, ऐसे बहुत से लोग है जो सरकार द्वारा कई योजनाओ से वंचित हो जाते है इसलिए सरकार ने e-shram card की योजना बनायीं जिससे की जिन लोगो की आर्थिक स्थति सही नहीं है तथा वो जो कमजोर वर्ग से है उन्हें सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके। चलिए e-shram card के लाभ तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताते है।
E-shram card ke fayde
- सरकारी योजनाओ में लाभ – ई-श्रम कार्ड धारक को कई सरकारी योजनाओ के लाभ मिल सकेंगे, ऐसी बहुत सी योजनाए है जो सरकार द्वारा जारी की जाती है जिनमे e-shram card की आवश्यकता पड़ती है तथा आपको पेंशन योजना और बीमा योजना में सरकार द्वारा सीधा फायदा मिलेगा।
- 50 लाख रूपए का दुर्घटना तथा बीमा योजना – ऐसे बहुत से लोग है जो दुर्घटना होने पर इलाज नहीं करा सकते क्युकी उनकी आर्थिक स्थति सही नहीं होती है इसलिए सरकार e-shram card के द्वारा कमजोर वर्गों को 50 लाख का दुर्घटना बीमा देने की योजना बनाई है।
- आने वाली योजनाओ का सीधा लाभ – यदि आप e-shram card के धारक है तो सरकार ने जो e-shram card के द्वारा जो डेटाबेस तैयार किया है उसके जरिये आपको सरकारी योजनाओ का सीधा लाभ मिल सकेगा।
E-shram card self registration online
ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तथा वो ऑनलाइन खुद से ही रजिस्टर करना चाहते है। e-shram card का आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं है इसका आवेदन निशुल्क है, तो चलिए जानते है की कैसे e-shram card के लिए ऑनलाइन आवेदन करे –
- ई-श्रम कार्ड पोर्टल – सबसे पहले आपको e-shram card पोर्टल पर जाना है।
- आवेदन पर क्लिक करे – जैसे ही आप पोर्टल पर जाते है तो आप होमपेज पर पहुंचेंगे इसके बाद आपको self-registration पर क्लिक करना है।
- आवश्यक जानकारी भरे – self-registration पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना है तथा आपको उसमे मांगी जाने वाली जरूरी जानकारी भरनी है जैसेकि बैंक खाता, आधार तथा मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो। सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको अपना e-shram card डाउनलोड कर लेना है।
यह भी पढ़े –
- What is yoga and its benefits? योगा क्या है और इसके फायदे क्या है जाने पूरी जानकारी
- घर पर बैठकर ही कमाए इस बिज़नेस से 40,000 से 50,000 हजार Work From home for housewife
- टॉप 5 वेबसाइट जो आपको फ्री में बैकलिंक देंगी और आपके वेबसाइट की बढ़ेगी रैंक Best backlink sites list for free
- Symptoms of monkeypox मंकिपॉक्स एक ऐसा वायरस जो दुनियाभर में फैला है और इसके लक्षण क्या है?
- 5 सच्ची कहानियो पर बनी वेबस्टोरी जो आपको हैरान कर देगी Real Stories Web Series