गांव में चलने वाले 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिज़नेस | best business in village area in india 2024

क्या आप एक ऐसे business की तलाश में है जो गांव में किया जा सके और जिसकी मदत से आप महीने के 40,000 हजार कमा तक कमा सके, यदि आप गांव में चलने वाले बिज़नेस की तलाश में है तो इस लेख में जानेंगे की वो बिज़नेस कौन से है।

जैविक खाद का बिज़नेस

क्या आप जानते आज के इस दौर में हमारी मिटटी बहुत ही दुसित होती जा रही है और इस कारण जमीन उपजाऊ नहीं रही, लेकिन यदि किसान खेती न करे तो हम क्या खाएंगे इसलिए आने वाले समय में लोग एक ऐसा रास्ता अपना रहे है जिससे की पेड़ पौधे और खेती अच्छी हो सके। जैविक खाद जो की केचुए और मिटटी, गोबर से बनती है इसमें आपको थोड़ा शुरुआती खर्चा ज्यादा हो सकता है आप 1 -2 लाख का लोन लेकर छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरू कर सकते है यदि आपके पास जमीन ज्यादा स्तर पर है तो आप अच्छा खासा मुनाफा निकाल सकते है इसकी खासियत यह है की ये कभी न रुकने वाला बिज़नेस है यदि आपको तगड़ा रिटर्न चाहिए तो यह बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

सोलर पैनल का बिज़नेस

solar panel business

क्या आप जानते है की सोलर पैनल का बिज़नेस आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है, संक्षेप में समझिये आपने देखा होगा की आज के इस दौर में बिजली के बिल में बढ़ोतरी होती जा रही है और बिजली भी बार बार चली जाती है जिस कारण लोग परेशान हो रहे है, आमतौर पर गर्मियों के समय में बिजली की खपत ज्यादा होती है क्युकी फ्रीज़ कूलर आदि चलते है और धुप भी तेज निकलती है जिससे जो सोलर का इस्तेमाल करता है उसको धुप से फायदा मिलता है और उसके बिल में काफी रुपये बचते है, यही कारण है की लोग अब सोलर पैनल के पीछे भाग रहे है. ऐसी बहुत सी कम्पनिया है जिनकी फ्रेंचाइजी लेकर आप सोलर पैनल का बिज़नेस सुरु कर सकते है –

  • https://www.nexussolarenergy.in/franchise/
  • https://www.loomsolar.com/collections/dealers-distributor-business-opportunities-in-india
  • https://apnsolar.com/business-franchise/
  • https://www.upsinverter.com/utl/solar-business/
  • https://www.kondaas.com/become-a-franchise-owner/

ये भी पढ़े – भारत के छिपे हुए रहस्य

Leave a Comment

Translate »