दुनिया के टॉप 17 कुछ ऐसे तथ्य जो अभी तक आप नहीं जानते है amazing facts of the world

Amazing facts of the world दोस्तों क्या आप जानते है हम जिस दुनिया में रह रहे है वो बहुत ही अद्भुत है और कई बार इस दुनिया में ऐसी – ऐसी घटनाएं घटी है जो हमे सोचने पर मजबूर कर देती है की क्या ऐसा भी हो सकता है और क्या ऐसा होना मुमकिन है, हम अपनी आँखों पर विश्वाश नहीं कर पाते है क्युकी हम इंसान है और इंसान कभी – कभी भटक जाता है और वो यह सोचने लगता है कि कही ये आँखों का भ्रम तो नहीं, इसलिए दोस्तों आज आप कुछ ऐसे ही amazing तथ्यों के बारे में जानेंगे।

Amazing Facts About Space ( Amazing facts of the World)

Amazing facts of the world :-

  • 1. स्पेस का नाम सुनकर हम अक्सर ये सोचने लगते है कि काश हम भी स्पेस जा सके पर कोई बात नहीं हम अगर जा नहीं सकते तो। उसके बारे में जान तो सकते है आखिर किस तरह के अध्भुत तथ्य स्पेस में छिपे हुए है – क्या आप जानते है यदि कोई व्यक्ति स्पेस में किसी के सामने खड़े होकर जोर – जोर से चिल्लाये तो भी सामने खड़े हुए व्यक्ति को कुछ भी सुनाई नहीं दे सकता है ऐसा इसलिए होता है क्युकी की स्पेस में वायुमंडल नहीं होता है धरती पर वायुमंडल एक मात्र साधन है जिसके द्वारा हम एक दूसरे की आवाज़ को सुन सकते है।
  • आपने कई बार देखा होगा जब स्पेस यात्री स्पेस में जाता है तो एक सूट पहनकर जाता है क्या जाने है की उस सूट की कीमत 77 करोड़ 70 लाख रुपये होती है, स्पेस सूट इतना महंगा इसलिए होता है क्युकी स्पेस सूट को कई सुविधाओं से लैस करके बनाया जयते है इसके अंदर ऑक्सीजन, कंप्यूटर, ac, पीने के लिए पानी और साथ ही साथ टॉयलेट की सुविधा भी होती है इन्ही कारणों की वजह से यह इतना महंगा होता है।
  • धरती से आसमान नीला दिखाई देता है लेकिन स्पेस यात्री को काला दिखाई पड़ता है, ऐसा इसलिए होता है क्युकी स्पेस और चन्द्रमा में वायुमंडल नहीं है जिस वजह से प्रकाश बिखर नहीं पाता है इस वजह से हमे धरती से आसमान नीला दिखाई पड़ता है।

Amazing facts about human body

Amazing facts of the world:-

  • सबसे पहले हम दिमाग के बारे में बात करते है कई बार हम यह देखते है कि लोग बहुत होशियार होते है और हम ऐसे क्यों नहीं होते कही हमारा दिमाग कमजोर तो नहीं पर यह सोचना गलत है दरअसल हम सभी के पास एक पावरफुल दिमाग होता है बस फर्क पड़ता है तो सिर्फ हमारे माहौल में हम ऐसे माहौल में होते है जहा लोग हमेशा नेगेटिव सोचते हो और हारी हुयी जिंदगी जीते है उनके पास सिर्फ एक ही शब्द होता है कि हमसे यह नहीं होगा पर ऐसा बोलकर वो अपने पावरफुल दिमाग को यह अहसास दिला देते है कि उनका दिमाग कमजोर है यदि आपको इस बात पर विश्वाश नहीं है तो मैं आपको एक सच्ची घटना की ओर ले चलता हूँ आपने कई बार थॉमस एल्वा एडिसन के बारे में पढ़ा होगा जिन्होंने दुनियाभर को जगमग कर दिया उनके बल्ब के अविष्कार से, थॉमस एल्वा एडिसन बचपन में दिमागी तौर पर बहुत ही कमजोर थे और उन्हें बेवकूफो वाली हरकतों के कारण स्कूल से निकल दिया गया था लेकिन थॉमस की माँ ने थॉमस को विश्वास दिलाया की वो दूसरे बच्चो से अत्यधिक होशियार है जिस वजह से उसकी अध्यापिका उसे पढ़ने में असमर्थ है, थॉमस की माँ ने उसे यह विश्वास दिलाकर कि वो बहुत ही होशियार है उसे घर पर ही पढ़ाया और थॉमस ने भी यह विश्वास किया उस दिन के बाद थॉमस का दिमाग बहुत ही पावरफुल हो गया और उन्होंने दुनिया को अद्भुत अविष्कारों से नवाजा।
  • आप अक्सर ऐसे लोगो से जरूर मिलते होंगे जो लगातार झूट बोलते है तो कैसे उनके झूट को पकड़े जब कोई व्यक्ति लगातार झूट बोलता है तो उसकी आँख लाल होने लगती है और वो चिड़चिड़ाकर बात करता है।
  • इंसान का एक मात्रा अंग ऐसा होता है जो जल्दी ठीक होता है और वो जीभ है जो दांतो से दबने और काटने पर 2 घंटे के अंदर – अंदर ठीक हो जाती है।

दुनिया के कुछ Random facts : Amazing facts of the world

Amazing facts of the world:-

  • पानी में रहने वाला male sea horse एक ऐसा जीव है जो femele की जगह प्रेगनेंट होता है।
  • क्या आप जानते है कि यदि आप अपनी भूख पर विजय पा लेते हैं तो आप किसी पर भी विजय पा लेंगें।
  • एक 17 साल का लड़का जो कि maxico में रहता था उसकी गर्लफ्रैंड ने उसे प्यार से गले मे काटा जिस वजह से लड़के के गले की नस में एक blood clot बन गया और वह मर गया।
  • स्पेन में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहाँ किसी फ़ूड को ग्रिल्स करने के लिए volcano के ऊपर भूंजा जाता है।

दुनियाके कुछ sycological facts : Amazing facts of the world

Amazing facts of the world:-

  • sycology अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को ध्यान लगाकर याद करे तो वो उस तक अपना संदेश उस तक पहुँचा सकता है।
  • sycology के अनुसार कोई भी मन मे लगा दर्द सिर्फ 12 मिनट तक रहता है उसके बाद रहने वाला दर्द हम अपने मन मे सोंचकर बढ़ाते है।
  • मनोविज्ञान के अनुसार जो इंसान ज्यादा गुस्सा करता है वो प्यार भी उतना ही करता है और वो दिल का साफ भी होता है।
  • मनोविज्ञान के अनुसार जब लड़की को प्यार से मनाने वाला लड़का मिल जाता है तब वो रूठती कम है बल्कि वो रूठने का नाटक ज्यादा करती हैं।
  • मनोविज्ञान अनुसार यदि कोई व्यक्ति बार-बार मेसेज करने पर भी आपको reply न करें तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि उस व्यक्ति को आपसे कोई मतलब नही है।
  • sycology के अनुसार यदि आप दिनभर खुश रहते हो तो आपको कम नींद की आवश्यकता होती है पर यदि आप उदास रहते हो तो आपको ज़्यादा नींद की आवश्यकता होती है।
  • मनोविज्ञान के अनुसार जो व्यक्ति बार बार खुद को गरीब बोलता है वो गरीब ही रहता है क्योंकि वो अपने अवचेतन मन को एक संदेश देता है कि वो कभी अमीर नही बन सकता इसलिए वो व्यक्ति हमेशा गरीब रहता है।

2 thoughts on “दुनिया के टॉप 17 कुछ ऐसे तथ्य जो अभी तक आप नहीं जानते है amazing facts of the world”

Leave a Comment

Translate »