Motivational songs for students in hindi जब स्टूडेंट्स की बात करे तो एक स्टूडेंट की लाइफ में बहुत से पड़ाव एते है उसे अपने फ्यूचर के लिए हर एक कदम फूक – फूक कर रखना पड़ता है और ऐसे में कई बार चिन्ताय होती है जो दिमागी संतुलन को हिला देती है और फिर जिंदगी के फैसले लेना कठिन हो जाता है, लेकिन यह बात सच की शब्दों में बहुत ताक़त होती है जिस तरह थॉमस एल्वा एडिसन की माँ ने एक बेवकूफ बेटे को दुनिया का बेहतरीन अविष्कारक बना दिया था, इसलिए यह बहुत जरूरी होता है की हम positve सुने और positive सोचे, जैसे की मन को ताक़त देने के लिए संगीत एक अच्छा उपाय है जो कि आजकल संगीत के माध्यम से लोगो को उत्साहित किया जाता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन गानो के बारे में बताऊंगा जो आपको बहुत ही उत्साहित करेंगे।
Top 5 Motivational songs for student
- ‘आशाएँ ‘ यह गाना इक़बाल मूवी से यह एक बहतरीन गाना है जो स्टूडेंट्स को बहुत ही उत्साहित करता है और जीवन के हर संघर्ष में आगे बढ़ने की आशा देता है।
- ‘जिंदगी की यही रीत है’ यह गाना मिस्टर इंडिया मूवी से है इस गाने में छात्रों को हर संघर्ष में आगे बढ़ने के उत्साह प्रदान किया गया है, और हर परेशानी में सकारात्मक बने रहने की भावना दी गयी है।
- ‘रुक जाना नहीं ‘ यह गाना इम्तिहान मूवी से लिया गया है इस गाने में हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी है और चाहे कितनी भी मुस्किले आये उनके सामने डटकर खड़े रहने की शक्ति प्रदान की गयी है।
- ‘कर हर मैदान फ़तेह ‘ इस गाने को कई बार आपने gym में सुना होगा क्युकी इस गाने में एक जूनून है जो व्यक्ति को कुछ भी कर गुजरने का हौसला देती है यह गाना फ़िल्म संजू से लिया गया है जिसमे एक्टर रणबीर कपूर ने किरदार निभाया है।
- ‘जिद‘ यह गाना फ़िल्म मैरीकॉम मूवी से लिया गया है इस गाने में लक्ष्य को प्राप्त करने की एक जिद है जिससे आप अपने लक्ष्य में डटे रह सकते है।
इसे भी पढ़े – दुनिया के छिपे हुए तथ्य